Birthday wishes in hindi : Awesome wishes collection

Share:
Birthday wishes in hindi
Birthday wishes in hindi
  • Top birthday wishes in hindi for friends

    तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा , मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,
    नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की , उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
  • बीते ख़ुशी से तुम्हारा हर जन्मदिन और हर रात भी सुहानी हो ,
    जिस मंज़िल की तरफ भी तुम कदम बढ़ाओ , वहां फूलों कलियों की बरसात हो
  • आपके पास दोस्तों का खज़ाना है , पर ये दोस्त आपका पुराना है ,
    इस दोस्त को भुला न देना कभी , क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है। जनमदिन मुबारक हो..
  • तुम्हारे इस जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी , सदा खुशियों से भरी रहे ये ज़िन्दगी तुम्हारी
  • Check Out - attitude statuswhatsapp status in hindishayariattitude status, sad statussad statuslove status 
  • Birthday wishes for girlfriends / boyfriends

    Birthday wishes in hindi
    Birthday wishes in hindi
    • तोहफे में दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे , जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे ,
      ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है , दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी मैं तुम्हारे।
    • भगवान् बुरी नज़र से बचाए आपको , चाँद सितारों से सजाए आपको ,
      गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ , भगवान् ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको।
    • तमन्नाओं से भरी हो आपकी ज़िन्दगी, ख्वाईशों से भरा हर पल ,
      दामन भी छोटा लगे , इतनी खुशियाँ दे आपको ये नया आने वाला कल. Happy Birthday Dear..
    • क्या दूँ ऐसी दुआ आपको , जो आपके होंठों पर मुस्कान ला दे ,
      इतनी सी ही दुआ है मेरी , सितारों सी रौशन खुदा आपकी तक़दीर बना दे
    • Hindi birthday wishes for family

      Check out the list for wishing your behan, bhai or parents
      Birthday wishes in hindi
      Birthday wishes in hindi
      • फूलों सी तू सदा मुस्कुराए , पँछियों की तरह सदा चहचाए ,
        जो भी चाहो तुम ज़िन्दगी में , भगवान् करे वो तुम्हें बिन माँगे ही मिल जाए, जनमदिन मुबारक हो बहन।
      • ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी , हमेशा सलामत रहे ये दोस्ती हमारी ,
        सदा मिलती रहे खुशियां आपको , बन के रहो तुम सबके दिलों की राजकुमारी, जनमदिन मुबारक हो बहन / बेटी
      • Best birthday wishes in hindi

        Birthday wishes in hindi
        Birthday wishes in hindi

No comments