Birthday wishes in hindi |
Top birthday wishes in hindi for friends
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा , मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की , उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा- बीते ख़ुशी से तुम्हारा हर जन्मदिन और हर रात भी सुहानी हो ,
जिस मंज़िल की तरफ भी तुम कदम बढ़ाओ , वहां फूलों कलियों की बरसात हो
- आपके पास दोस्तों का खज़ाना है , पर ये दोस्त आपका पुराना है ,
इस दोस्त को भुला न देना कभी , क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है। जनमदिन मुबारक हो.. - तुम्हारे इस जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी , सदा खुशियों से भरी रहे ये ज़िन्दगी तुम्हारी
- Check Out - attitude status, whatsapp status in hindi, shayari, attitude status, sad status, sad status, love status
Birthday wishes for girlfriends / boyfriends
Birthday wishes in hindi - तोहफे में दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे , जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे ,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है , दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी मैं तुम्हारे। - भगवान् बुरी नज़र से बचाए आपको , चाँद सितारों से सजाए आपको ,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ , भगवान् ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको।
- तमन्नाओं से भरी हो आपकी ज़िन्दगी, ख्वाईशों से भरा हर पल ,
दामन भी छोटा लगे , इतनी खुशियाँ दे आपको ये नया आने वाला कल. Happy Birthday Dear.. - क्या दूँ ऐसी दुआ आपको , जो आपके होंठों पर मुस्कान ला दे ,
इतनी सी ही दुआ है मेरी , सितारों सी रौशन खुदा आपकी तक़दीर बना दे Hindi birthday wishes for family
Check out the list for wishing your behan, bhai or parentsBirthday wishes in hindi - फूलों सी तू सदा मुस्कुराए , पँछियों की तरह सदा चहचाए ,
जो भी चाहो तुम ज़िन्दगी में , भगवान् करे वो तुम्हें बिन माँगे ही मिल जाए, जनमदिन मुबारक हो बहन। - ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी , हमेशा सलामत रहे ये दोस्ती हमारी ,
सदा मिलती रहे खुशियां आपको , बन के रहो तुम सबके दिलों की राजकुमारी, जनमदिन मुबारक हो बहन / बेटी Best birthday wishes in hindi
Birthday wishes in hindi - दुआ है कि हर कदम पर आपके कामयाबी हो, हर सफलता पर आपका नाम हो,
किसी भी मुश्किल में आप हार ना माने , हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो - माना कि हम बहुत दूर है तुमसे , लेकिन दिल से तो तुम्हारे पास ही हैं
ना सोचो की तनहा हो तुम अपने जन्मदिन पर, आँखें बंद करके देखो हम तुम्हारे पास हैं - Check out - funny whatsapp status, facebook status, watsapp status, friendship status, life status, whatsapp status in hindi one line, latest whatsapp status ,status for girls, sms in hindi, romantic status, birthday wishes in hindi, friendship day, breakup status, mothers day status, sad shayari in hindi
- दुआ है कि हर कदम पर आपके कामयाबी हो, हर सफलता पर आपका नाम हो,
- फूलों सी तू सदा मुस्कुराए , पँछियों की तरह सदा चहचाए ,
- तोहफे में दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे , जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे ,
No comments